भारत से सात समंदर दूर लंदन दोहरे आतंकी हमले से दहल उठा. लंदन के मशहूर टावर ब्रिज और बौरो मार्केट में आतंकियों की खूनी करतूत से अब तक सात लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है. चकाचौंध से भरे लंदन शहर में दहशत की अफरातफरी मच गई. हालांकि आतंकी हमले के बीच एकमात्र अच्छी खबर यही रही कि इसमें शामिल सभी तीन आतंकियों को भी गोलियों से भून दिया गया.