यूपी में बूचड़खाना बंद करने की मुहिम के खिलाफ मीट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. गजरौला में जब पुलिस अवैध मीट की दुकान बंद कराने पहुंची, तो दूकानदार ने कैरोसीन डालकर खुद को जलाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में अवैध बूचड़खाना बंद करने का वादा किया था. इलाहाबाद में दो बूचड़खाने को सील कर उस पर कार्रवाई भी शुरू हो गई. बीजेपी की इस मुहिम से इस कारोबार से जुड़े लोग परेशान हैं. एक अनुमान के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में हजारों लोग बूचड़खाने पर निर्भर हैं. अगर एक झटके में इसे बंद कर दिया गया तो उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा.