scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360 : काश जवान को ढंग से दाल-रोटी तो खिला देते सरकार!

इंडिया 360 : काश जवान को ढंग से दाल-रोटी तो खिला देते सरकार!

बीएसएफ के जवान तो बस ढंग की दाल-रोटी मांग रहे थे, लेकिन वह भी नहीं मिली, तो इंसाफ के लिए आवाज उठी. इसके बाद बीएसएफ के एडीजी गुरुवार को उसी पोस्ट पर पहुंचे जहां तेजबहादुर तैनात था और अपनी भूख को लफ्जों की शक्ल में सामने रखा. आज जवानों के बीच मिठाई बंटी, लेकिन उस दिन दाल रोटी पर आफत थी.

Advertisement
Advertisement