गया की अदालत ने बुधवार को गया रोडरेज केस में आदित्य के कत्ल के आरोपी रॉकी को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. रॉकी को मंगलवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. पुलिस ने रॉकी की पांच दिनों की रिमांड मागी थी, लेकिन एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज एसके झा ने रॉकी को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
india 360 episode of 11th may 2016 on gaya road rage case rocky delhi murder