scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360 में देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

इंडिया 360 में देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

नोटबंदी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर. लोगों कीपरेशानी ध्यान में रखते हुए सरकार ने सरकारी अस्पतालों, पेट्रोल पम्पों, सरकारी बस डिपो, रेलवे, विमान और मेट्रो टिकट काउंटर समेत उन तमाम जगहों पर पांच सौ और हजार के पुराने नोट स्वीकार करने की मियाद बहत्तर घंटे के लिए बढ़ा दी है. ये मियाद आज रात बारह बजे खत्म हो रही है. यानी अब 14 नवंबर की रात बारह बजे तक इन जगहों पर पुराने नोट मान्य होंगे. इसी तरह 14 नवंबर की आधी रात तक सभी नेशनल हाईटोलफ्री रहेंगे.

Advertisement
Advertisement