अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए. रामलीला मैदान एक बार फिर उनके शपथ का गवाह बना. शपथ लेते ही केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के सामने 7 कसमें खाई. सबसे बड़ी कसम थी -5 साल तक जमकर काम करूंगा.