जान ले रहा है नोट. नए नोट के लिए हो रही लूटपाट. नोटबंदी के बाद नकदी को लेकर परेशानी तो अपनी जगह है लेकिन अब नोट की किल्लत जानलेवा भी होने लगी है. असम के तिनसुकिया में एक कैशवैन पर हमला किया गया, जिसमें वैन के ड्राइवर की मौत हो गई.