ओम पुरी मंगलवार को अचानक शहीद नितिन यादव के घर इटावा जा पहुंचे. उन्होंने शहीद नितिन के परिवार से बात की, उनसे माफी मांगी और श्रद्धांजलि सभा में शोक जताया, लेकिन यहीं उन्होंने एक विवादित बयान फिर दे डाला. ओमपुरी ने कहा कि दोनों देशों को शहादत पर शर्म क्यों नहीं आती.
india 360 episode of 18th october on om puri went to martyred nitin yadav home to pay tribute