तमाम विवादों के बीच किरण बेदी पूरे दमखम के साथ दिल्ली के सियासी अखाड़े में उतर चुकी हैं. सोमवार से उनके रोड शो का आगाज हो चुका है. इसकी शुरूआत रोहिणी के सेक्टर 7 से हुई. ये रोड शो रोहिणी सेक्टर 13 तक चलेगा. हालांकि किरण बेदी के इस रोड शो में दिल्ली का एक भी सांसद नहीं दिखा.