दिल्ली में जुगाड़ सरकार की सियासत के साथ अब पोस्टर वार की सिय़ासत भी चरम पर पहुंच गई है. पोस्टर विवाद में आप प्रवक्ता दिलीप पांडे को 14 दिन की जेल हो गई है. शनिवार को साकेत कोर्ट ने दिलीप पांडे और 2 आरोपियों को 2 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.