एक वक्त था जब दूसरों को बहस की चुनौती और धरना देने के लिए जाने जाते थे अरविंद केजरीवाल. लेकिन बीजेपी सांसद महेश गिरी ने केजरीवाल को उन्हीं के हथियार से जवाब देने की कोशिश की है. एमए खान मर्डर केस में खुद पर लगे आरोपों से गुस्साए गिरी रविवार से केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर हैं.