बकरीद के दौरान सऊदी अरब की मक्का मस्जिद के पास मीना में गुरुवार को शैतान को पत्थर मारने की रस्म अदायगी के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं दिल्ली सरकार डेंगू फंड में देरी के चलते निशाने पर आ गई है. देखें इंडिया 360.