पूरे देश में लोग कैश के लिए कतारों में खड़े रहने को मजबूर हैं, वहीं गुजरात के नवसारी में एक कार्यक्रम के दौरान नोट उड़ाने का वीडियो सामने आया है. इसके लिए पुरानी रवायत की आड़ ली गई, लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि नोटबंदी के इस दौर में गायकों और कलाकारों पर नोट उड़ाना क्या सही है?
india 360 episode of 26th dec 2016 on availability of cash and video of a function in gujarat