नागपुर एयरपोर्ट से महाराष्ट्र एटीएस और तेलंगाना पुलिस के साझा ऑपरेशन में तीन संदिग्धों को पकड़ा गया है. इन तीनों पर शक है कि ये आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने जा रहे थे. गौरतलब है कि पकड़े गए तीनों संदिग्ध हैदराबाद में फाइनल ईयर के छात्र हैं. इन्होंने गुरुवार को अपना घर छोड़ा और सड़क मार्ग से नागपुर के लिए निकले. नागपुर से इन्हें श्रीनगर के लिए फ्लाइट लेनी थी. तीनों छात्रों के परिवार ने शुक्रवार को ही इनकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई.