कांपती धरती ने पाकिस्तान के कई शहरों में मचाई तबाही. रिक्टर स्केल पर 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप से 100 से ज्यादा लोगों की गई जान, काबुल से ढाई सौ किलोमीटर दूर जर्म में था कंपन का केन्द्र. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके. जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं लेकिन जम्मू कश्मीर की कुछ इमारतो में पडी दरार, बिहार, पंजाब, हरियाणा में भी दहशत.