scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी में राहुल-अखिलेश की दोस्ती का 'गठजोड़'

यूपी में राहुल-अखिलेश की दोस्ती का 'गठजोड़'

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन का ऐलान तो पहले हो गया था, लेकिन अब उसके पूर्ण होने की तस्वीरों ने उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए नया संदेश दिया है. राहुल और अखिलेश पहली बार एक मंच पर एक साथ दिखे. राहुल और अखिलेश ने खुले दिल से साथ मिलकर बताया कि कैसे दोनों पार्टियां यूपी में विकास की साइकिल को आगे दौड़ाएंगी. राहुल-अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों की झड़ी लगी हुई थी. तमाम मुद्दों पर सवाल जवाब हो रहे थे. बात नए गठबंधन पर हो रही थी, लेकिन दोनों ने ये भी माना कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को आने से रोकने के लिए ये गठजोड़ जरूरी था. हालांकि राहुल ने ये भी बता दिया कि अभी तो शुरुआत है, दोस्ती सही चली तो 2019 में भी साइकिल और हाथ का साथ हो सकता है.

india 360 episode of 29th jan 2017 on joint press conference and road show of uttar pradesh cm akhilesh yadav and congress vice president rahul gandhi ahead of election

Advertisement
Advertisement