गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है. नागा शांति समझौते पर लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर राजनाथ ने ट्वीट किया कि नागा शांति प्रक्रिया की कई दौर की बातचीत में मैं पीएम के साथ शामिल था. सदन को भटकाने की राहुल गांधी की कोशिश की मैं निंदा करता हूं. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने नागा शांति समझौते का जिक्र करते हुए कहा था कि इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं था. यहां तक कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी इसकी जानकारी नहीं थी.