नगरोटा हमले के बाद सेनाप्रमुख दलबीर सिंह सुगाह नगरोटा के सेना कैंप पर पहुंचे. सेनाप्रमुख ने फौजी अफसरों से पूरी जानकारी ली और परिवार वालों से मिले. इस बीच ये खुलासा हुआ है कि मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार के साथ-साथ अफजल के नाम पर बदला लेने का एक पर्चा बरामद हुआ.