गुड़गांव जमीन सौदे पर जस्टिस ढींगरा गुरुवार को अपनी रिपोर्ट सौंपने वाले थे, लेकिन उन्होंने कुछ समय और मांगा है. इसी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक के जरिए बीजेपी और हरियाणा सरकार पर निशाना साधा. वाड्रा ने कहा कि 10 साल से उन्हें टारगेट किया जा रहा है लेकिन उनके खिलाफ कुछ साबित नहीं कर पा रहे हैं विरोधी, क्योंकि आरोप झूठे और सियासी साजिश का हिस्सा हैं. सवाल ये कि रॉबर्ट वाड्रा का क्या होगा?