आज वर्ष 2016 का आखिरी दिन है. भारत में नए साल के आगाज की तैयारी है. धरती पर नए साल ने दस्तक दे दिया है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड और ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में नए साल का शानदार स्वागत हुआ. भारत में भी जश्न की तैयारी है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में सबसे पहले नए वर्ष का आगाज होता है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक नए वर्ष का स्वागत करने के लिए पहुंचते हैं. 'इंडिया 360' में देखिए देश के कोने-कोने की खबर.
india 360 episode of 31st dec 2016 on prime minister narendra modi address to the nation on New Year Eve