मौत से पहले तारिषी ने आतंकियों से छुप कर अपने पिता को फोन किया था. तारिषी के आखिरी शब्द रौंगटे खड़ने वाले थे. उसने पिता से कहा कि वो नहीं बच पाएगी. आतंकी एक-एक कर सबको मार डालेंगे. दूसरी ओर लाचार पिता लगातार उसका हौसला बढ़ा रहे थे.
india 360 episode of 3rd july 2016 on tarishi last call to her father while dhaka terrorist attack