मोदी कैबिनेट का विस्तार हो गया. 19 नए चेहरों की कैबिनेट में एंट्री हो गई तो पांच की छुट्टी भी हुई, लेकिन बावजूद इसके मंत्रियों का आंकड़ा 78 पहुंच गया. विस्तार से साफ है कि बीजेपी की नजर चुनावी राज्यों पर है और विस्तार के जरिए वोट की फसल काटने की तैयारी है.
india 360 episode of 5th july 2016 on modi cabinet expansion