ईपीएफ पर टैक्स को लेकर भारी विरोध के बाद आखिरकार सरकार झुक गई. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में ईपीएफ पर टैक्स का प्रस्ताव वापस लेने का ऐलान किया. जेटली ने कहा कि सरकार ईपीएफ पर टैक्स लगाने का फैसला वापस ले रही है.
INDIA 360 EPISODE OF 8TH MARCH 2016 ON EPF TAX FINANCE MINISTER ARUN JAITLEY