scorecardresearch
 
Advertisement

...क्योंकि मुलायम को अ'क्लेश' पसंद है!

...क्योंकि मुलायम को अ'क्लेश' पसंद है!

चुनाव आयोग में साइकिल का दावा ठोंकने पहुंचे मुलायम ने बेटे अखिलेश को क्लीन चिट दे दी और बवाल का सारा ठीकरा दूसरों पर फोड़ दिया, लेकिन साथ ही ये भी ऐलान कर दिया कि पार्टी के सारे उम्मीदवार तो उन्हीं के दस्तखत से तय होंगे.मुलायम सिंह ने पार्टी में मची कलह का सारा ठीकरा भाई रामगोपाल यादव पर फोड़ दिया और सीएम बेटे को क्लीन चिट दे दी. यानी मुलायम ना तो पीछे हटेंगे और ना ही बेटे को दोषी बनने देंगे.मुलायम ने जिसे फसाद की जड़ बताया है, वे धर्मयुद्ध लड़ने का दावा करते हुए भी नेताजी के प्रति एकदम से उदार हो गए हैं. देखें 'इंडिया 360 डिग्री'.

india 360 episode of 9th jan 2017 on samajwadi party clashes mulayam singh akhilesh yadav

Advertisement
Advertisement