उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का पहला हप्ता पूरा होने वाला है लेकिन सीएम के नाम का फैसला अबतक नहीं हो पाया है. यूपी के नए मुख्यमंत्री 19 मार्च को शपथ लेंगे और ऐसी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री सहित बीजेपी के ज्यादातर वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि कल दोपहर बाद होने वाल विधायक दल की बैठक में ही यूपी के नए सीएम के नाम का फैसला होगा. इसी मुद्दे पर है आज का इंडिया 360.