scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360: ऑडी के 4 शिकार, कितने कसूरवार!

इंडिया 360: ऑडी के 4 शिकार, कितने कसूरवार!

दिल्ली के पास गाजियाबाद में ऑटो सवार चार लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले ऑडी हादसे में पहली बार वो शख्स मीडिया के सामने आया है जो अबतक गायब था. जी हां, ऑडी के मालिक डॉक्टर मनीष रावत ने थाने में बयान दर्ज कराने के बाद आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने साफ कहा कि हादसे के वक्त ऑडी वो नहीं इशाक नामक चालक चला रहा था. ये और बात है कि इशाक इस दावे से साफ इनकार कर रहा है.नोएडा ऑडी कांड का कार मालिक पहली बार कैमरे पर सामने आया. आजतक से खास बातचीत में डॉक्टर मनीष रावत ने पूरी घटना का ब्यौरा दिया. मनीष का कहना था कि अचानक ओवरटेक से हादसा हुआ.अब बात साइको किलर की जिसे को पुलिस ने गर्लफ्रैंड की हत्या के मामले में पकड़ा था. इसके बाद जो खुलासा हुआ उसने पुलिस के साथ पूरे देश को हिलाकर रख दिया.

Advertisement
Advertisement