पंजाब में चुनावी सरगर्मी अब तेज हो गई है. आज पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष पंजाब में थे, तो केजरीवाल पटियाला में... इस बीच केजरीवाल ने पंजाब के लिए अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने एक दूसरे जमकर सियासी हमला बोला.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां जालंधर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. पीएम ने कहा कि विभिन्न राज्यों में कांग्रेस चुनावी गठबंधन करके अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश में लगी है, जबकि हकीकत यह है कि पार्टी अंतिम सांसें ले रही है और इतिहास बन गई है. वहीं राहुल गांधी ने पंजाब की अकाली-बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में बादल बरसते नहीं हैं, यहां किसान बादल देखकर किसान खुश नहीं होते. राहुल गांधी ने साफ किया पंजाब में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ही मुख्यमंत्री बनेंगे.