गुजरात में पहले दौर की वोटिंग शाम 5 बजे खत्म हो गई. वोटिंग का फाइनल आंकड़ा आ चुका है. 89 सीटों के लिए 68 फीसदी वोटिंग हुई है. नवसारी और मोरबी में सबसे ज्यादा 75 फीसदी वोटिंग हुई है, हालांकि 2012 में वोटिंग का फाइनल परसेंटेज करीब 71 फीसदी था. देखें- 'इंडिया 360' का ये पूरा वीडियो.