मणिशंकर अय्यर के अपशब्द कांग्रेस पर भारी पड़ रहे हैं. आज पीएम मोदी ने नीच कांड पर कांग्रेस को फिर आड़े हाथों लिया. मोदी ने अय्यर पर पाकिस्तान जाकर सुपारी देने का आरोप लगा दिया. जवाब कांग्रेस की तरफ से भी आया लेकिन लग यही रहा है कि अय्यर को निलंबित करने के बाद भी कांग्रेस के लिए परेशानी बनी हुई है. देखें- 'इंडिया 360' का ये पूरा वीडियो.