scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360: गुजरात में चुनावी गहमागहमी के बीच बम की अफवाह

इंडिया 360: गुजरात में चुनावी गहमागहमी के बीच बम की अफवाह

एक अफवाह ने गुरुवार शाम अहमदाबाद पुलिस की नींदें उड़ा दी. शाम चार बजे पुलिस को एक कॉल आया जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि उसने दो लोगों को बात करते सुना है कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बम रखा गया है. गुजरात के विधानसभा चुनाव को देखते पुलिस ने इसे काफी गंभीरता लिया और पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया. स्टेशन के चप्पे-चप्पे की जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नही मिली. जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन को सामान्य कामकाज के लिए क्लियर कर दिया है. दूसरी तरफ, पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी के लिए गुजरात चुनाव साख का सवाल बन गया है. गुजरात का गढ़ बचाने के लिए बीजेपी ने जबर्दस्त चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तैयार किया है. इसके तहत पार्टी 26 और 27 नवंबर को मोदी सरकार के 31 मंत्री, बीजेपी शासित सूबों के 7 सीएम और कई स्टार प्रचारकों को गुजरात में उतारने जा रही है.  

Advertisement
Advertisement