गुजरात में बीजेपी के खिलाफ नए समीकरण बनाने की राहुल गांधी की कोशिशों को दलित नेता जिग्नेश मेवानी का सहारा मिला है. शुक्रवार को नवसारी में राहुल और जिग्नेश की मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद जिग्नेश ने कहा कि वो किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे, लेकिन बीजेपी को हराने के लिए जितना संभव होगा...करेंगे. जिग्नेश ने कहा कि राहुल ने उनकी नब्बे फीसदी मांगें मान ली हैं. बाकी मांगों पर आगे चर्चा होगी. उधर, राहुल गांधी ने कहा कि उनकी कोशिश है कि जिग्नेश, हार्दिक और अल्पेश जैसे गुजरात के युवाओं की बात सुनी जाए और उसी पर काम हो. देखिए पूरा वीडियो........