पाकिस्तान से करोड़ों रुपए लेने की बात आजतक के कैमरे पर कबूलने के बाद सफाई का ड्रामा..लेकिन हुर्रियत का नेता नईम खान एक बार फिर बेनकाब हो गया. इसके बाद हुर्रियत ने उसे सस्पेंड कर दिया. हुर्रियत से सस्पेंड होने के बाद ऩईम खान किस तरह बौखलाया हुआ है..और आरोप मढ़ रहा है ये भी देखिए.इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में छेड़खानी का आरोप लगाने वालों को चुनाव आयोग ने आज दिया खुला चैलेंज..आयोग की चुनौती है कि 3 जून से वो हर पार्टी को 4 घंटे देंगे और वो ईवीएम को हैक करके दिखाएं.