scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360: खतौली हादसा बड़ी लापरवाही का नतीजा

इंडिया 360: खतौली हादसा बड़ी लापरवाही का नतीजा

अब ये लगभग साफ हो गया है कि खतौली रेल हादसा एक बड़ी लापरवाही का नतीजा है. आजतक के पास एक ऑडियो है जिसमें घटनास्थल पर तैनात एक लाइऩमैन, रेलवे कर्मचारी से बात कर रहा है. इस बातचीत में उसने साफ कहा कि ट्रैक टूटी हुई थी, इसके बावजूद ट्रेन को गुजरने दिया गया. दूसरी तरफ, चार राज्यों में आई बाढ़ में सबसे बुरा हाल बिहार का है. बिहार के 18 जिले जलप्रलय की मार खा रहे हैं. दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों बेघऱ हैं. राहत और बचाव की कोशिशें चल रही हैं, लेकिन इतनी बड़ी आबादी को राहत पहुंचाने में उनके प्रयास नाकाफी हैं. इंडिया 360 में देखिये देश की बड़ी खबरें...  

Advertisement
Advertisement