पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार गठन का सिलसिला शुरू हो गया. बाजी मारी है गोवा ने, जहां मनोहर पर्रिकर ने नौ मंत्रियों के साथ चौथी बार सीएम पद की शपथ ली. पर्रिकर का शपथ ग्रहण रुकवाने के लिए कांग्रेस की ओर से दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे देने मना कर दिया. गोवा विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 17 सीटें कांग्रेस को मिलीं थीं, वहीं बीजेपी ने 13 सीटें जीती थीं. लेकिन अन्य विधायकों के समर्थन से गोवा में फिर से बीजेपी की सरकार बन गई. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है.