गुड गवर्नेंस के मुरीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए एक नया फरमान जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने तय कर दिया है कि न सिर्फ तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा उठाए गए मुद्दों, योजानाओं को प्राथमिकता दी जाएगी बल्कि मोदी सरकार का नया फरमान ये है कि इनका तय समय में निपटारा भी होगा. मसलन, राज्यों से जो भी मसले केंद्र सरकार के पास आएंगे वो एक निश्चित समय सीमा में पूरे होंगे.
India 360 modi sarkar launches website