scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360: राहुल की सोमनाथ यात्रा पर 'गैर हिंदू' विवाद

इंडिया 360: राहुल की सोमनाथ यात्रा पर 'गैर हिंदू' विवाद

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों गुजरात में थे. राहुल ने दूसरी बार सोमनाथ मंदिर के दर्शन के साथ प्रचार शुरू किया. हालांकि उनके निकलते ही मंदिर के गैर हिंदुओं के लिए बने एंट्री रजिस्टर में किसी ने उनका नाम लिख कर विवाद पैदा करने की कोशिश की. मंदिर प्रशासन ने भी इसे साजिश बताया है और कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बयान दिया कि राहुल ना सिर्फ हिंदू है बल्कि जनेऊधारी हिंदू हैं. इससे पहले मोरबी से प्रधानमंत्री ने अपना और संघ का रिश्ता जोड़ा. बोले- बीजेपी-संघ हमेशा मोरबी के साथ खड़ी रही, पर इंदिरा गांधी मुंह पर रुमाल रखकर मोरबी आईं थीं. इंडिया 360 में देखिए देश की प्रमुख खबरें...

Advertisement
Advertisement