scorecardresearch
 
Advertisement

कर्ज माफी के बदले किसानों को मिली मौत

कर्ज माफी के बदले किसानों को मिली मौत

मध्यप्रदेश में चल रहे किसानों के प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया. मंदसौर में धरने पर बैठे किसानों पर पुलिस ने फायरिंग की. फायरिंग में 5 किसान की मौत हो गई, जबकि कई अन्य जख्मी हो गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को लेकर अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. हालांकि सरकार ने पुलिस की गोली चलाए जाने की घटना का खंडन किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के नेता पूरे आंदोलन को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. असामाजिक तत्व किसान आंदोलन में शामिल हुए, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की.

Advertisement
Advertisement