रायबरेली के एनटीपीसी प्लांट में बड़े हादसे की खबर है. प्लांट के बॉयलर में धमाका होने से दस लोगों की मौत हो गई है जबकि सौ लोग इस धमाके की जद में आए हैं. बताया जा रहा है कि धमाका ऊंचाहार वाले प्लांट की छह नंबर यूनिट में हुआ है. कई लाशें निकाली जा चुकी हैं. लेकिन हताहतों की संख्या ज्यादा होने की आशंका है. मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव को राहत और बचाव के सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं.