बीजेपी का 4 जी प्लान यानी यूपी और उत्तराखंड में बेधड़क बहुमत लेकिन बाकी राज्यों में भी बनेगी सरकार. बीजेपी ने मणिपुर में भी सरकार बनाने का दावा पेश किया है. बहुमत के आंकड़े से सिर्फ तीन सीट पीछे कांग्रेस पीछे ही छूट गई है तो उधर बाकी दलों के सहयोग से गोवा में भी पर्रिकर की अगुवाई में बीजेपी सरकार बनाएगी. मनोहर पर्रिकर ने दिल्ली से गोवा की रिटर्न फ्लाइट क्या पकड़ा, बतौर सीएम ही पहुंचे. एमजीपी की मदद से गोवा में पर्रिकर मंगलवार को शपथ लेंगे और इधर दिल्ली में जेटली को देश की रक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.