उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के चरखारी से विधायक बृजभूषण राजपूत ने राममंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है. बीजेपी विधायक ने सीधे-सीधे धमकी दी है कि अल्पसंख्यक समुदाय मंदिर निर्माण में रोड़ा ना बनें और 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं का ख्याल रखें, नहीं तो उनकी भावनाओं का भी ख्याल नहीं रखा जाएगा. बृजभूषण राजपूत ने धमकी दी है कि अगर मुसलमानों ने मंदिर निर्माण में अड़चन डाली या रोकने की कोशिश की तो उनकी हज यात्रा को भी रोका जाएगा.