दिल्ली से लापता लीना सिंह की लाश मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के सतपुडा में जंगलों से बरामद हुई है. अमेरिकी दूतावास स्कूल की पूर्व कर्मचारी लीना अपनी पैतृक जमीन का सीमांकन कराने के लिए 28 अप्रैल को दिल्ली से भोपाल गई थी. हत्या के शक में लीना का मामा पुलिस के शिकंजे में है.