गोवा से मुंबई आ रही तेजस एक्सप्रेस में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. गोवा से मुंबई आते वक्त सुबह का नाश्ता करने के बाद 20 से ज्यादा यात्रियों ने फूड पॉइजनिंग की शिकायत की. इसके बाद ट्रेन को महाराष्ट्र-कोंकण के चिपलून स्टेशन पर रोका गया और पीड़ित यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि हाल ही में तेजस ट्रेन का उद्घाटन हुआ है और ये भारतीय रेल की प्रीमियम ट्रेन में से एक है.