इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार सुबह लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है. यह छापे एक हजार बेनामी संपत्ति के मामले में मारे गये हैं. आयकर विभाग ने दिल्ली, गुड़गांव के इलाकों में छापेमारी की है. छापेमारी में कटियार फैमिली, कोचर फैमिली और सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के यहां इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की गई.छापेमारी पर सुशील मोदी ने कहा कि उन्होंने लालू की बेनामी संपत्ति का मामला सार्वजनिक किया था. लालू यादव ने गठबंधन टूटने की अटकलों के बीच ट्वीट किया कि गठबंधन अटूट है. अभी तो समान विचारधारा के और दलों को साथ जोड़ना है. मैं बीजेपी के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता.