केदारनाथ में भारी तबाही की यादें एक बार फिर दिल दहला देने वाली तस्वीरों में सामने आई हैं. रेस्क्यू टीम 3 दिन से केदारघाटी में कंकालों की तलाश कर रही है. टीम ने अब तक 33 लोगों के कंकाल बरामद किए जो आपदा के बाद जान बचाने के लिए भागे थे.