यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट रविवार को जारी हुई, लेकिन चर्चा अब तक हो रही है. वजह है इस लिस्ट के खास नाम. जिन्हें लेकर बीजेपी में भी भाई-भतीजावाद के आरोप तेज हो गए हैं. अपनी चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब करीब हर बार विरोधी दलों में भाई भतीजावाद पर जमकर हमला बोला है. लेकिन राजनीति की इस पुरानी बीमारी से खुद बीजेपी भी नहीं बच पाई. ज्यादा सवाल राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को लेकर उठ रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा से उम्मीदवार हैं. इसी तरह लखनऊ से लालजी टंडन के बेटे गोपाल टंडन, कैराना से मृगांका सिंह, जो सांसद हुकुम सिंह की बेटी हैं. गोंडा से बृजभूषण सिंह के बेटे प्रतीक को टिकट दिया गया.