यूपी के रामपुर में एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल है कि कोई इतना गिर सकता है. वीडियो में दस-बारह लड़के दो लड़कियों को सरेआम छेड़ रहे हैं. छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद एक आरोपी गिरफ्तार हो गया है. इस बीच पीड़ित लड़की ने बताया कि वो अपने भाई के साथ घर लौट रही थी. अचानक गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया और भाई पेट्रोल लाने चला गया. इस दौरान वो और उसकी बहन अकेले रह गए. तभी 10-12 लड़कों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया और उनसे छेड़खानी करने लगे.