22 साल बाद मुंबई ब्लास्ट के गुनहगार को उसकी सजा मिल ही गई. नागपुर सेंट्रल जेल में सुबह 6:30 बजे याकूब को फांसी दी गई. हालांकि पूरी रात याकूब को फांसी से बचाने की कोशिश की गई. मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में याकूब मेमन को दफनाया गया.