महंगाई की मार से परेशान देश की जनता को सोमवार आधी रात से राहत मिलने वाली है. पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की कमी का फैसला किया गया है, वहीं डीजल भी 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. नई दरें 31 अगस्त 2015 रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी.
india 360 of 31st august on decrement in petrol price and sheena murder Mystery