उधमपुर में पकड़ा गया आतंकी बार-बार अपना नाम बदलकर बता रहा है. सबसे पहले उसने अपना नाम कासिम खान उर्फ उस्मान बताया. फिर नाम बदलकर नावेद और अब वह अपना नाम कुरैशी बता रहा है. पकड़े गए इस आतंकी ने खुद खुलासा किया है कि वह अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाकर भारत आया था.