लखनऊ में हुए समाजवादी कुनबे के रजत समारोह से लालू यादव ने समाजवादी मंच पर भाईचारे की खूब जुगत भिड़ाई. लालू यादव चाचा-भतीजे को हाथ पकड़कर करीब लाए और भतीजे से चाचा के पैर भी छुआए. लेकिन शिवपाल के माइक थामते ही सारी कवायद पलभर का तमाशा साबित हुआ.